<br /><br />#kejriwal #nitish #pmmodi<br /><br />2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं... हालांकि चुनाव के लिए अभी लगभग दो साल का समय है... लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियों ने अभी से अपनी-अपनी कमर कस ली है और चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं... यहां तक कि 2024 लोकसभा चुनाव से दो साल पहले ही विपक्ष में पीएम पद की दावेदारी को लेकर कई चेहरे भी सामने आ चुके हैं। एक तरफ जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्ष को गोलबंद करते हुए अपने लिए राष्ट्रीय भूमिका की तलाश में हैं तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी भी दावेदारी पेश कर चुकी है। 'आप' ने अपने संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सबसे मजबूत उम्मीदवार बताते हुए कहा है कि 2024 में मोदी बनाम केजरीवाल की लड़ाई होगी। हालांकि आम आदमी पार्टी के नेता तो केजरीवाल को मजबूत उम्मीदवार होने का दावा कर ही रहे हैं लेकिन अब सी वोटर ने आप के इस दावे को और भी बल दे दिया है